‘जैसे पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लिया उसी तरह नीतीश कुमार भी खत्म करें’: बिहार में शराबबंदी पर बोले BJP विधायक, कहा- “पुलिस बिकवा रही है शराब”

0

पिछले दिनों बिहार में शराब पीने से हुई मौतों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शराबबंदी को लेकर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद बिहार पुलिस ने शराब की चेकिंग का अभियान तेज कर दिया है। घर-घर शराब तलाशी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रहे है। इस बीच, भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लिया है उसी तरह नीतीश सरकार भी शराबबंदी कानून को वापस ले लेना चाहिए। ठाकुर ने सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि जिन लोगों पर कानून की पालना का जिम्मा है, वो ही उसे तोड़ रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, राज्य में पुलिस ही शराब बिकवा रही है।

फाइल फोटो

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि सरकार की नासमझी की वजह से बच्चों को जेल में डाला जा रहा है। नौकरशाही पर कोई अंकुश नहीं रह गया है। पुलिस की नाक के नीचे शराब बिकती है। यहां तक कि कई मामलों में तो पुलिस पर ही शराब बिकवाने का आरोप लगा है। लेकिन सरकार कुंभकरणी नींद में है। उनका कहना है कि नीतीश ने अगर शराबबंदी को वापस नहीं लिया तो बिहार में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। लोगों में शराबबंदी की नीति को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

भगवा पार्टी के विधायक ने सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि जिन लोगों पर कानून की पालना का जिम्मा है, वो ही उसे तोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे नरेंद्र मोदी ने कृषि क़ानून वापस लिया वैसे ही नीतीश भी शराबबंदी कानून को खत्म करें। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि, हाल में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक जिले में शराबबंदी की समीक्षा और राज्‍य में एक बार फिर 2016 की तरह का अभियान चलाकर शराब माफिया और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद से बिहार पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleनोएडा: महंगे कपड़े पहन सोसाइटी में घुस चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाखों रुपये का सामान बरामद
Next articleहिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्‍यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा