कीर्ति आजाद के बाद अशोक तंवर भी ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

0

कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद के बाद अशोक तंवर भी दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

कीर्ति आजाद

टीएमसी में शामिल होने के बाद कीर्ति ने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं उनके साथ काम करूंगा। आज देश को ममता बनर्जी जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। जो देश को एक नई और सही दिशा दिखा सकें। दीदी ने ज़मीन पर उतरकर लड़ाई लड़ी है।”

वहीं, अशोक तंवर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, “अशोक तंवर आज तृणमूल में शामिल हुए हैं। अशोक तंवर जितनी जल्दी मुझे हरियाणा बुलाएंगे उतनी जल्दी मैं जाऊंगी। हरियाणा दूर नहीं है, मेरे घर के नज़दीक है। राज्य के बिना केंद्र आगे नहीं बढ़ सकता, केंद्र को राज्य को साथ लेकर ही चलना होगा।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद तंवर को हरियाणा में पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बता दें कि, ममता बनर्जी अभी दिल्ली आई हुई हैं। वह दिल्ली आने पर हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार शायद सोनिया गांधी से ना मिलें।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleBJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज हो FIR, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले में कोर्ट का आदेश
Next articleMore public shame for Zee News as channel found guilty of broadcasting fake news on farmers protest, ordered to remove videos