त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
अमित शाह से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, “गृह मंत्री ने सब कुछ सुना, अमित शाह ने बोला है कि हमने कल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ बात की है और आज हमें सुनकर वो वहां से रिपोर्ट लेंगे।”
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि, “हमने ज्ञापने दिया है। गृह मंत्री ने बोला है कि हिंसा नहीं होगी। हमारी मुख्य मांग थी कि और हिंसा नहीं होनी चाहिए, हमारे लोगों पर फर्जी केस दर्ज़ नहीं होने चाहिए और त्रिपुरा में शांति होनी चाहिए।”
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली पहुंच रही हैं। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वे दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ त्रिपुरा में ‘व्यापक हिंसा’ से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी।
ममता ने यह भी कहा कि वह त्रिपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों के चल रहे धरने में वे शामिल नहीं हो पाएंगी, लेकिन निश्चित रूप से उनके साथ एकजुटता व्यक्त करेंगी।
बता दें कि, टीएमसी युवा कांग्रेस प्रमुख सायोनी घोष को अगरतला पुलिस ने एक जनसभा में कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सयोनी घोष अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के लिए नगर निकाय चुनावों के लिए प्रचार में शामिल थीं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]