नवाब मलिक का नया खुलासा, बोले- समीर वानखेड़े के नाम से चलता है बार, 17 साल की उम्र में मिला लाइसेंस

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता व महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को एक बार फिर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साधा और दावा किया कि वानखेड़े के पास नवी मुंबई के वाशी में एक रेस्तरां और बार है, जिसके लिए 1997 में लाइसेंस प्राप्त किया गया था जब वह नाबालिग थे।

नवाब मलिक

नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद वानखेड़े के पास बार चलाने करने का लाइसेंस है जो सेवा नियमों के खिलाफ है। मलिक ने इसे अवैध करार दिया। हालांकि, वानखेड़े ने मलिक के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘समीर के पिता राज्य के आबकारी विभाग में कार्यरत थे और उन्होंने समीर के नाम पर रेस्तारां और बार चलाने का लाइसेंस हासिल किया था। उस समय उनकी उम्र 17 साल और 10 महीने थी। ऐसे व्यक्ति को कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जाता जिसने 18 साल की उम्र पूरी नहीं की हो, इसके बाद भी उनके पिता ने 1997-98 में लाइसेंस लेने में कामयाबी हासिल की। हर बार वानखेड़े के नाम पर लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाता है।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रवक्ता ने कहा कि समीर द्वारा ‘आउटलेट’ के मूल्यांकन के बारे में सरकार को दी गई जानकारी कुछ संदेहास्पद है। उन्होंने कहा, “2017 में, एक सरकारी कर्मचारी के रूप में समीर वानखेड़े ने नियमों के तहत अपनी संपत्ति घोषित की थी जिसमें उन्होंने संपत्ति के रूप में बार का उल्लेख किया था।’’ मलिक ने कहा, “एक दशक से अधिक समय तक, इसका मूल्यांकन एक करोड़ रुपये के साथ ही वार्षिक किराए के रूप में दो लाख रुपये की आय दिखाई गई। 2020 में भी, समीर वानखेड़े ने दावा किया कि बार का मूल्यांकन एक करोड़ रुपये और वार्षिक किराया दो लाख रुपये है। इसका मतलब है कि इसमें कुछ संदिग्ध है।”

राकांपा नेता ने वानखेड़े पर शराब लाइसेंस रखने की जानकारी केंद्र सरकार से छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सेवा नियमों का उल्लंघन करने पर एनसीबी अधिकारी की नौकरी चली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘समीर वानखेड़े की नौकरी निश्चित रूप से जा रही है क्योंकि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद उनका व्यवसाय चल रहा है। सरकारी नौकरी पाने के लिए उन्होंने पहले ही जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया है। केंद्र सरकार को उनका समर्थन बंद कर देना चाहिए।’’

वहीं, एनसीबी अधिकारी ने मलिक के दावों को खारिज कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े ने कहा, ‘‘”मंत्री ने गलत आरोप लगाए हैं। जिस प्रतिष्ठान का मैं मालिक हूं, वह बार नहीं बल्कि एक पारिवारिक रेस्तरां और बार है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह गलत है। उन्होंने जो फोटो साझा किया है, वह मेरे रेस्तरां का नहीं है और मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, “मेरी माँ ने उस रेस्तरां को खरीदा था और मैं उसमें भागीदार था। मैं उसमें पढ़ता था और वहां प्रबंधक के रूप में भी काम करता था। सिविल सेवा में आने के बाद, मेरे पिता भागीदार बन गए और मैंने इस बारे में सरकार से की गई अपनी सभी घोषणाओं में जिक्र किया है।’’

बता दें कि, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जाली सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल की है। मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े का पूरा परिवार जन्म से ही मुस्लिम है। लेकिन उन्होंने सरकारी लाभ लेने के लिए खुद को दलित समुदाय का बताया और उससे संबंधित फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“आप तो उनके तरस के लायक भी नहीं”: ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर अलका लांबा ने दिया करारा जवाब; कृषि कानूनों की वापसी को लेकर ‘गोदी मीडिया’ के एंकर पर कसा तंज
Next articleराजस्थान मंत्रिमंडल में विस्तार की कवायद तेज, इन 3 मंत्रियों ने अपने पद छोड़ने की पेशकश की; सोनिया गांधी को लिखी चिट्‌ठी