मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा जब्‍त की गई करोड़ों रुपये की घड़ियों पर हार्दिक पंड्या ने दी सफाई, जारी किया बयान

0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की दो मंहगी घड़ियां अभी हाल ही में मुंबई कस्टम विभाग ने जब्त कर ली हैं। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि, हार्दिक की इन दो घड़ियों की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इस घड़ी के बिल नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने अपने सामान में डिक्लेयर किया था। इस बीच, टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।

हार्दिक पंड्या
फाइल फोटो

हार्दिक पंड्या का कहना था कि उनके पास घड़ियां वह अन्य सामान थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद विभाग को दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह विभाग को पहले ही कह चुके हैं कि उस पर जो भी ड्यूटी बनेगी उसका भुगतान वह करेंगे। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने यह भी कहा कि घड़ियों की कीमत पांच नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है।

हार्दिक ने अपने बयान में कहा, ’15 नवंबर को सुबह दुबई से आने पर अपना सामान उठाने के बाद मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के पास अपने साथ लाए सामान की जानकारी देने गया। मैं वहां सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था। सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा मुंबई एयरपोर्ट घोषणा नहीं किए जाने की गलत खबरें चल रही हैं। और मैं इसे लेकर सभी विवाद साफ कर देना चाहता हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने खुद ही दुबई से कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी दी और मैं उस सामान पर जरूरी ड्यूटी देने के लिए तैयार था। मैं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि कस्टम विभाग द्वारा जो भी खरीद से जुड़े जो भी दस्तावेज मांगे गए थे उनकी जानकारी भी जमा करवा दी गई थी। हालांकि कस्टम विभाग उस सामान की वैल्युएशन कर रहा है ताकि वह ड्यूटी वसूली जा सके, जिसे देने का वायदा मैं पहले ही कर चुका हूं।’

उनका कहना है, ‘घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।’ हार्दिक ने कहा, ‘मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी संस्थाओं का सम्मान करता हूं। मुझे मुंबई कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला है और मैंने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। और साथ ही मैं उन्हें सभी जरूरी कानूनी कागजात मुहेया करवाऊंगा। मेरे खिलाफ कानूनी सीमाओं का उल्लंघन करने के सभी आरोप निराधार हैं।’

समाचार एजेंसी ANI ने मुंबई कस्टम विभाग के हवाले से अपने ट्वीट में कहा था कि, सीमा शुल्क विभाग ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपये की दो कलाई घड़ियां रविवार रात (14 नवंबर) को जब्त की जब वह दुबई से लौट रहे थे। क्रिकेटर के पास कथित तौर पर घड़ियों की बिल रसीद नहीं थी।

ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। बता दें कि, हार्दिक को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 सहित रेयर और सबसे महंगे ब्रांड की घड़ियों का कलेक्‍शन हैं। पंड्या के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 कुछ खास नहीं रहा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleजब किसान नाम के आगे ‘शहीद’ लगाना पड़े, समझ जाओ सरकार की क्रूरता हद से पार हो गई है: राहुल गांधी
Next articleअहमदाबाद: सड़क किनारे नॉनवेज खाना बेचने वाले ठेलों पर लगाया गया प्रतिबंध