SSC MTS Tier 1 Answer key: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की SSC MTS की आंसर की, ssc.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

0

SSC MTS Tier 1 Answer key: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक के साथ मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ टियर 1 परीक्षा 2020 की अस्थाई आंसर-की जारी कर दी। SSC MTS कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2020 10 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने SSC MTS की परीक्षा के लिए आवेदन दिए थे वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Tier 1 Answer key

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 आंसर-की की जांच कर सकते हैं और 18 नवंबर को शाम 6 बजे तक आपत्तियां उठा सकते हैं। उम्मीदवार प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के लिए ₹100 का शुल्क देकर आपत्ति उठा सकते हैं। 18 नवंबर के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

एसएससी एमटीएस आंसर की की जांच करने और आपत्तियां उठाने के लिए सीधा लिंक

गौरतलब है कि, प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां प्राप्त होने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

एमटीएस पेपर 1 परीक्षा आंसर की की जांच करने के चरण:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘Uploading of Tentative Answer Keys of Computer Based Examination of Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination – 2020’
  • इसके बाद नोटिस के नीचे एक लिंक दिया होगा। जिसमें लिखा होगा- Link for candidate’s response sheet, tentative answer keys and submission of representation – यहां क्लिक करें
  • परीक्षा के दौरान उपयोग किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आंसर की आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगी।
  • एक प्रिंटआउट निकाल लें और उसे अपने कंप्यूटर पर भी सेव कर लें।
  • आप उसी मॉड्यूल का उपयोग करके आपत्तियां भी उठा सकते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article‘It has become fashion to bash farmers”: Supreme Court lashes out at government for alarming rise in air pollution in Delhi
Next articleTwo-day lockdown in Delhi?: Supreme Court seeks response from Modi government, Kejriwal administration within two days