“हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है, मिस्टर 56 इंच डर गए”: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पेंटागन की रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।”

उनका ये बयान मीडिया में अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाने की ख़बरों के बीच आया है। बता दें कि, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में दावा किया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसा लिया है।

इस रिपोर्ट पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया आई है। भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने इस रिपोर्ट पर गौर किया है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि चीन द्वारा इस तरह के अवैध निर्माण दशकों से किए जा रहे हैं। लेकिन, सीडीएस बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव बसाने की पेंटागन की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleIndia name squad for Test series against New Zealand; Virat Kohli to miss first Test; Rohit Sharma, Jasprit Bumrah rested
Next articleबुजुर्ग फरियादी पर बुरी तरह भड़के राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा, सुरक्षाकर्मी से बोलकर निकलवाया बाहर; वीडियो वायरल