VIDEO: सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के बयान पर भी विवाद, BJP ने पूछा- “राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला है”

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब और हिंदुत्व के बारे में उनके विचार को लेकर जारी राजनीतिक विवाद अभी थम भी नहीं पाया था कि कांग्रेस के एक और नेता राशिद अल्वी भी अपने बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, राशिद अल्वी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे है- रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राशिद अल्वी के बयान वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के विचारों में जहर घुले होने तक का आरोप लगा दिया।

अमित मालवीय ने राशिद अल्वी के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है।”

बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से करने पर देश मे पहले से ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हिन्दुओं का अपमान करने वाले नेताओं को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की थी।

सलमान खुर्शीद, पी. चिदंबरम, मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर के बयानों का जिक्र करते हुए गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार पर तीखा हमला भी बोला था और अब राशिद अल्वी के बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमला बोलने का एक और बड़ा मुद्दा थमा दिया है। भाजपा, कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को बड़ा मुद्दा भी बनाने जा रही है। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकासगंज मामले को लेकर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, मृतक के पिता ने अब पुलिस को क्लीनचिट देने से किया इनकार; कहा- ‘मैंने वही किया जो पुलिस ने मुझसे करने के लिए कहा’
Next articleभाजपा सांसद वरुण गांधी के ट्वीट पर कंगना रनौत ने किया पलटवार