कासगंज मामले को लेकर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, मृतक के पिता ने अब पुलिस को क्लीनचिट देने से किया इनकार; कहा- ‘मैंने वही किया जो पुलिस ने मुझसे करने के लिए कहा’

0

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय मुस्लिम युवक अल्ताफ की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है, जिसके बाद यूपी पुलिस एक बार फिर से सवाले में घेरे में आ गई है। पुलिस हिरासत में मारे गए युवक के पिता ने अब पुलिस को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया है।

कासगंज

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि, मृतक युवक के पिता चांद मियां ने अपने बेटे की मौत के मामले में पुलिस को सभी आरोपों से मुक्त करते हुए एक पत्र लिखा था। हिंदी में लिखे गए नोट में कहा गया कि अल्ताफ डिप्रेशन में था और उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चांद मियां ने गुरुवार शाम संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस के खिलाफ बात की तो उनके बेटे का शव उन्हें नहीं सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा, “मैंने वही किया जो मुझे पुलिस ने करने के लिए कहा था।” उन्होंने कहा कि वह अनपढ़ था और पत्र पर अपना अंगूठा लगाने से पहले जो लिखा गया था उसे पढ़ नहीं सकता था। उन्होंने बोला, “जब मैंने बयान दिया और कागज पर क्या लिखा है यह जाने बिना अपने अंगूठे का निशान लगाया तो मैं अच्छी अवस्था में नहीं था। अस्थिर स्थिति में होने के कारण, मैंने वही किया जो पुलिस ने मुझसे करने के लिए कहा था।”

चांद मियां के अपना बयान वापस लेने पर कासगंज पुलिस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। एएसपी कासगंज, एके सिंह. ने कहा, “कृपया मृतक के पिता से पूछें कि वह एक बयान से दूसरे बयान में अपना रुख क्यों बदल रहे हैं। इस बारे में पुलिस क्या कह सकती है?”

गौरतलब है कि, 22 वर्षीय अल्ताफ को अपहरण के एक मामले में कासगंज थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया कि अल्ताफ पर एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ भागने का आरोप था। उसने पुलिस लॉक-अप के वॉशरूम में आत्महत्या कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ए.के. सिंह ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपी थाने के वाशरूम में गया, जहां उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

इस बीच, अल्ताफ के परिवार ने अब मामले की सीबीआई जांच की अपील की है। मृतक की मां फातिमा ने कहा, “कोई आदमी 3 फीट ऊंचे नल से फांसी लगाकर आत्महत्या कैसे कर सकता है। हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है, जिसमें ‘फांसी’ को मौत का कारण बताया गया है।” ख़बरों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और दम घुटने से मौत हुई थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleचेन्नई: महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी ने जीता लोगों का दिल, बेहोश व्यक्ति को कंधों पर उठाकर किया रेस्क्यू और पहुंचाया अस्पताल; वीडियो वायरल
Next articleVIDEO: सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी के बयान पर भी विवाद, BJP ने पूछा- “राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला है”