उत्तर प्रदेश: महिला के साथ जबरदस्ती करते सचिवालय अधिकारी इच्छा राम यादव का वीडियो वायरल, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में एक अवर सचिव स्तर के अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करते हुए नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान इच्छा राम यादव के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश

इस भीषण कृत्य के वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार अरविंद चौहान ने ट्वीट किया, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव के रूप में तैनात व्यक्ति को तदर्थ महिला कर्मचारी पर शारीरिक रूप से मजबूर करते हुए पकड़ा गया है। इस मामले को लेकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस वीडियो को पीड़िता ने खुद बनाया है। अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए धुंधला किया है।

वायरल वीडियो में, इच्छा राम यादव को महिला के साथ जबरदस्ती करते देखा जा सकता है। वह महिला को जबरन चूमने के लिए एक कोने में धकेलते देखा गया। इसके बाद इच्छा राम यादव मुंह पोंछते नजर आए।

 

घृणित कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इच्छा राम यादव पर आईपीसी की धारा 354, 506 और 294 के तहत 29 अक्टूबर को मामला दर्ज किया। प्राथमिकी के अनुसार, महिला ने कहा कि इच्छा राम ने उसे बाथरूम के अंदर आने और ‘उसके साथ समय बिताने’ के लिए कहा।

वही, यूपी पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी। त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में लिखा, “यही है हैवान सचिवालय अधिकारी इच्छाराम यादव, यूपी पुलिस के ख़ौफ़ से छुपा हुआ था, पर @lkopolice ने इसका ठिकाना ढूँढ निकाला, अब “माकूल इलाज” शुरू है।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleउत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय मुस्लिम युवक की मौत को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना, IPS अधिकारी को भी करना पड़ रहा है आलोचनाओं का सामना
Next articleमहाराष्ट्रः नवाब मलिक के दामाद ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को भेजा कानूनी नोटिस