कैराना को लेकर ट्विटर पर पत्रकार से उलझ गए पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा से बोले- “अगर तुम्हारी आत्मा जीवित है और तुम्हारे अंदर जमीर जिंदा है तो अमित शाह और मोदी से कड़े सवाल पूछो इस मुद्दे पर”

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (8 नवंबर) को शामली जिले के कैराना कस्बे का दौरा किया। सीएम योगी के इस दौरे के बाद पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा। पूर्व IAS अधिकारी के इस ट्वीट के बाद कुछ पत्रकारों ने उनपर पलटवार किया, जिसका सूर्य प्रताप सिंह ने जवाब भी दिया।

कैराना

दरअसल, सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “चित्र में चुनावी तनाव चेहरे पर लिए आज फिर कैराना याद आया, योगी जी को। कुछ भी कर लो, खदेड़ा तो होकर रहेगा।”

पूर्व IAS अधिकारी के ट्वीट पर न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने पलटवार किया। श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में लिखा, “कैराना का ज़िक्र करते हुए ये पूर्व IAS अधिकारी कह रहे हैं- “खदेड़ा तो होकर रहेगा”। कैराना से तो हिन्दुओं को खदेड़ा गया था !!! क्या आप फिर कैराना से हिन्दुओं को खदेड़ना चाहते हैं?”

वहीं, अमन चोपड़ा ने लिखा, “कैराना से फिर 2016 वाला खदेड़ा होगा?”

श्रीवास्तव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सिंह ने लिखा, “अशोक जी आप बड़े भोले हैं, अगर मान भी लें कि 2016 में कैराना में लोग पलायन कर रहे थे तो शर्म आनी चाहिए खुद को ‘हिंदूवादी’ कहने वाली सरकार को जिन्हें उनकी मदद का आश्वासन देने जाने में भी 5 साल लग गए। आप तो गम्भीर पत्रकार लगते हैं, क्या आप इस नफरत की राजनीति से निजात नहीं चाहते?”

वहीं, अमन चोपड़ा को जवाब देते हुए सिंह ने कहा, “खदेड़ा 2021 में हो रहा है अमन, कश्मीर से बिहार समेत उत्तर भारत के हज़ारों कामगार पलायन करने पर मजबूर हैं। अगर तुम्हारी आत्मा जीवित है और तुम्हारे अंदर जमीर जिंदा है तो अमित शाह जी और मोदी जी से कड़े सवाल पूछो इस मुद्दे पर। तुम्हारे मालिक मुकेश अम्बानी अगले दिन लेटर पकड़ा देंगे।”

इन ट्वीट्स पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कुछ यूजर्स पत्रकार का समर्थन कर रहे है तो कुछ पूर्व IAS अधिकारी के समर्थन में अपनी बातें रख रहे हैं। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं। ऐसे में योगी के सोमवार को कैराना पहुंचने के बाद कैराना फिर से चर्चा के केंद्र में है।

Previous article“मेरी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं”: BJP नेता के विवादित बोल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया पलटवार; माफी की मांग की
Next articleटी20 वर्ल्‍ड कप 2021 से बाहर होने के बाद भावुक हुए विराट कोहली, लिखा इमोशनल मैसेज