बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कटरीना कैफ की नई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ शनिवार (5 नवंबर) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज के बाद से पंजाब के किसान संगठनों ने इस फिल्म का कड़ा विरोध करना शुरु कर दिया। विवादास्पद कृषि कानूनों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अक्षय के पिछले समर्थन से नाराज किसानों ने अभिनेता की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग नहीं दी है, यहां तक की गुस्साए किसानों ने फिल्म के पोस्टर तक फाड़ दिए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (कादियान) के कार्यकर्ता संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष स्वर्ण धुग्गा की अगुवाई में ये प्रदर्शन कर रहे थे। संगठन के लोगों ने शहर के शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के विरोध में मार्च भी किया। उन लोगों ने सिनेमाघर मालिकों को फिल्म दिखाने से रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों किसानों का कहना है कि वे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनके विरोध का समर्थन नहीं किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे फिल्म दिखाने की इजाजत तब तक नहीं देंगे, जब तक कि कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है।
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में अक्षय मोदी सरकार का समर्थन करने के लिए सचिन तेंदुलकर, साइना नेहवाल, अजय देवगन और लता मंगेशकर जैसी अन्य दिग्गज हस्तियों में शामिल हुए थे, जब अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने किसानों के विरोध में भाजपा सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।
प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय आक्रोश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया था, “किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। आइए मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण समाधान का समर्थन करें। #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda।”
बता दें कि, दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर करीब 11 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं।