नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा वापस लिया, कहा- नए एडवोकेट जनरल के बनते ही कार्यभार सभालूंगा

0

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद शुक्रवार को दी। इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए सिद्धू ने कहा कि नए एडवोकेट जनरल के बनते ही कांग्रेस दफ्तर जाकर कामकाज सम्भाल लूंगा।

नवजोत सिंह सिद्धू

बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से चंडीगढ़ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी, जिसमें उन्होंने खुद अपना इस्तीफा वापस लेने की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका जी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, मैं उस दिन ऑफिस जाकर अपना कार्यभार सभालूंगा।”

उल्लेखनीय है कि, सिद्धू ने 28 सितंबर को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे।

उन्होंने पत्र में लिखा था, ‘‘किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।’’

Previous articleहरियाणा: हिसार में BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाते हुए गाड़ी पर किया हमला; हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी
Next articleअनुष्का शर्मा ने रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए पति विराट कोहली के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, क्रिकेटर ने भी जवाब में लिखा इमोशनल नोट