CNN-News18 की प्रतिनिधि ने कोवैक्सीन के मंजूरी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बताया जिम्मेदार, WHO अधिकारी ने दावों का किया खंडन; सोशल मीडिया पर करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना

0

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले टीवी चैनल CNN-News18 के लिए काम करने वाले एक प्रतिनिधि ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोवैक्सिन की मंजूरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने का बेताब प्रयास किया। लेकिन, मोदी की प्रशंसा वाले ट्वीट पर मरिया शकील को नहीं पता था कि उन्हें डब्ल्यूएचओ के संचार निदेशक से सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने उनके दावों का खंडन किया था।

नरेंद्र मोदी

शकील ने अपने ट्विटर बायो में CNN-News18 के राजनीतिक संपादक के रूप में खुद को बताया है। शकील ने WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक बैठक जिसने इसे सील कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने @DrTedros के साथ G20 में Covaxin की मंजूरी के लिए जोर दिया।”

शकील के इस ट्वीट के बाद डब्ल्यूएचओ के संचार निदेशक ने सार्वजनिक रूप से उनके दावों का खंडन किया, इसके साथ ही उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक ट्वीट किया। गैबी स्टर्न ने अपने ट्वीट में लिखा, “नमस्कार, @ WHO की आपातकालीन उपयोग सूची के लिए कोरोना टीकों का आकलन करने की प्रक्रिया कठोर, वैज्ञानिक और मानकीकृत है। इसमें तकनीकी सलाहकार समूह के बाहरी विशेषज्ञ शामिल होते हैं जो प्रभावकारिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं और अन्य लोगों के डेटा की समीक्षा करते हैं। धन्यवाद!”

गैबी स्टर्न के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शकील को चाटुकारिता में लिप्त होने के आरोप लगाते हुए ट्रोल करना शुरु कर दिया।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, शकील सरकार समर्थक टीवी चैनल के एकमात्र टीवी प्रतिनिधि नहीं थे जिन्होंने डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सिन की मंजूरी के लिए मोदी की प्रशंसा की।

सरकार समर्थक टीवी चैनलों के कई अन्य टीवी प्रतिनिधियों ने भी समान पंक्तियों का उपयोग करते हुए मोदी की प्रशंसा में ट्वीट किया।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, जिस तरह के ट्वीट सरकार समर्थक टीवी चैनलों के प्रतिनिधियों ने किया था ठिक कुछ इसी तरह से ही भाजपा के पदाधिकारियों ने भी किया था। जिससे उन अटकलों को जन्म दिया गया कि सरकार समर्थक टीवी चैनलों के प्रतिनिधि भारतीय पीएम को महिमामंडित करने के अपने प्रयास में ‘कॉपी एंड पेस्ट’ के रुप में शामिल थे।

यहां देखिए भाजपा के पदाधिकारियों की प्रतिक्रियाएं:

बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आखिरकार भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि इससे भारतीय नागरिकों को यात्रा करने में आसानी होगी और टीके की समता में भी इसका योगदान रहेगा। जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण की वैश्विक मान्यता भी है।

Previous article“देश के प्रधानमंत्री को मानते हैं या नहीं?”: ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा से हुई बहस तो राकेश टिकैत ने पूछा- ‘आप BJP की तरफ से हो या प्रेस की तरफ से?’
Next article“अंधियारे को दूर करने वाला उम्मीदों का दीप जलाएंगे”: सोनिया गांधी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं