पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव: ममता बनर्जी का जलवा बरकरार, चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज की जीत; सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

0

पश्चिम बंगाल के 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। तृणमूल कांग्रेस ने पहले गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। जबकि शांतिपुर में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद जीत दर्ज की। इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू की गई थी।

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। दिनहाटा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों के अंतर से और खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, शांतिपुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार ने 64,675 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में संपन्न हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के सभी चार विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि परिणाम से पता चलता है कि बंगाल हमेशा ‘दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति’ की जगह विकास और एकता को चुनेगा।

ममता बनर्जी ने ट्विटर करते हुए कहा कि सभी चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक बधाई। यह जीत जनता की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति की बजाय विकास और एकता को चुनेगा। बनर्जी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करते हैं।

Previous articleहिमाचल प्रदेश उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ: कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट BJP से छीनी, तीनों विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने दर्ज की जीत
Next articleपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अपनी नई पार्टी के नाम का किया ऐलान