मिस केरल कॉम्पटिशन की पूर्व विजेता और रनर-अप रही युवती की वईटिला के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना सोमवार की मध्यरात्रि की है जब दोपहिया वाहन से बचने के प्रयास में कार ने नियंत्रण खो दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिस केरल 2019 की विजेता 25 वर्षीय एंसी कबीर और उसी वर्ष की उपविजेता 26 वर्षीय अंजना शजान दो अन्य लोगों के साथ कार में यात्रा कर रही थीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचाने की कोशिश में अचानक घूम गई और हादसे का शिकार हो गई पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ब्यूटी इवेंट के दो विजेताओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, ‘उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह त्रिशूर के माला का निवासी है। हालांकि, घायल हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है।’
एंसी कबीर और अंजना शाजन ने 2019 में मिस केरल कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया था। एंसी इस प्रतियोगिता की विजेता थीं और अंजना दूसरे स्थान पर यानी रनर-अप रही थीं। (इंपुट: IANS के साथ)