मंगलसूत्र के विज्ञापन पर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को वकील ने भेजा कानूनी नोटिस

0

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने नए मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हिंदुत्व समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद इस विज्ञापन को लेकर अब एक वकील ने डिजाइनर को लीगल नोटिस भेजा है।

सब्यसाची मुखर्जी

नोटिस में एडवोकेट आशुतोष दुबे ने मंगलसूत्र के एड में सेमी नेक्ड मॉडल को दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है। नोटिस में एडवोकेट का कहना है कि आपके प्रचार सोशल मीडिया पोस्ट में मॉडल अंतरंग स्थिति में हैं। इसमें महिला मॉडल को एक काली चोली और मंगलसूत्र पहने दिख रही है। महिला का सिर एक शर्टलेस पुरुष मॉडल पर टिका है जो पूरे हिंदू समुदाय के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए भी अपमानजनक है।

दरअसल, सब्यसाची ने हाल ही में एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका विज्ञापन उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सब्यसाची को उनके विज्ञापन की वजह से ट्रोल किया गया, क्योंकि विज्ञापन में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।

सब्यसाची के एड में फीमेल मॉडल को जहां सिर्फ ब्रा पहनकर दिखाया गया है तो वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है। इसी तरह दूसरे विज्ञापन में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहनकर नजर आ रही है और मेल मॉडल टॉपलेस है।

सब्यसाची ने इस एड को शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।’

जैसे ही यह विज्ञापन सार्वजनिक हुआ कि हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने सब्यसाची को ट्रोल करना शुरु कर दिया था। वहीं, दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर को भरपूर समर्थन भी मिला।

Previous articleआसिफ अली के 4 छक्के मारने पर पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने हरभजन सिंह को किया ट्रोल, भारतीय क्रिकेटर ने भी दिया ये जवाब
Next articleउत्तर प्रदेश: बिजली विभाग ने मजदूर को भेजा नोटिस- 19 करोड़ 19 लाख रुपये का भुगतान करें; योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी