शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में विवादों में घिरे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने पत्र लिखकर सीएम उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार

0

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले को लेकर विवादों में घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बाला साहब ठाकरे होते तो ये सब उन्हें मंजूर नहीं होता।

क्रांति रेडकर वानखेड़े

सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, मैं एक मराठी लड़की हूं और बचपन से मराठी व्यक्ति के न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं। बाला साहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय सहो भी मत। इसी के मद्देनजर आज मैं अकेले अपने निजी जीवन पर हमला करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ मजा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं और राजनीति मुझे नहीं समझ आती है और मैं उसमें पड़ना भी नहीं चाहती हूं। हमारा कोई संबंध ना होते हुए भी हर रोज हमारी इज्जत उतारी जा रही है। उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित रूप से उन्हें यह मंजूर नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा, बाला साहब आज यहां नहीं हैं, लेकिन आप हैं और हम उनको आपमें देखते हैं। हमें आप पर विश्वास है। हमें विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी लड़की होने के तौर पर मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं। आपसे न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं।

समाचार एजेंसी एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी ने बताया कि, मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मैं उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।

बता दें कि, आर्यन खान ड्रग्स केस के सामने आने के बाद से ही मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लोगों को फर्जी केस में फंसाने और उगाही तक का आरोप लगाया है। मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया है।

Previous articleनोएडा: गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के चलते गार्ड्स ने युवक को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
Next article“I am not a racist”: Quinton de Kock issues extraordinary statement after refusing to take knee in T20 World Cup; says pregnant wife hurt by racist jibe