नोएडा: गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के चलते गार्ड्स ने युवक को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसाइटी में गार्डस और रेसिडेंट के बीच एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नोएडा

ख़बरों के अनुसार, गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और मारपीट तक जा पहुंचा। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्श नोएडा स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी के बाहर अपनी होंडा सिटी गाड़ी में बैठा हुआ दिख रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पहले उसकी गार्डस के साथ बहस हो रही है। उसके कुछ देर बाद कुछ गार्डस हाथों में डंडा लेकर आए और युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी।

बुधवार रात करीब 8:30 बजे सोसायटी में किराये पर रहने वाले अमन लौटे थे। कार पर सोसाइटी की पार्किंग का स्टीकर न होने की वजह से गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अमन को कार सोसाइटी के अंदर ले जाने से मना किया। इस पर अमन ने गार्ड को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह सोसाइटी में ही रहता है। इस दौरान पार्किंग स्टीकर को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और अमन के बीच कहासुनी होने लगी।

कहासुनी होते देखकर सोसायटी के गेट पर तैनात दूसरे सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर आ गए। गार्ड्स ने अमन को कार से खींचकर उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। वीडियो में 5 से 6 गार्डस नजर आ रहे हैं जो युवक को गाड़ी से बाहर निकालकर उसपर लाठियां बरसा रहे हैं। हालांकि, आस पास खड़े स्थानीय लोग इस पूरे प्रकरण में मूक दर्शक बने खड़े नजर आ रहे हैं।

घटना के सोशल मीडिया में वारयल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और नोएडा पुलिस सोसाइटी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं। हालंकि अभी तक इस मामले पर किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस विभाग की माने तो इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleइलाहाबाद हाई कोर्ट ने 350 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को दी जमानत
Next articleशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में विवादों में घिरे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने पत्र लिखकर सीएम उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार