बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से आज भी कोई राहत नही मिल पाई। लंबी सुनवाई के बाद आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फैसला नहीं हो सका। बॉम्बे हाई कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी।
आर्यन खान की जमानत का इंतजार अब और बढ़ गया है। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट के वकीलों की तरफ से बहस पूरी हो चुकी है और अब गुरुवार को एनसीबी की तरफ से एएसजी अपना पक्ष रखेंगे।
मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आरोपी नंबर 1, 2 और 3 की दलीलें आज खत्म हो गई हैं। आगे की दलीलों के लिए कल दोपहर तीन बजे होगी सुनवाई।
Drugs-on-cruise case | The arguments of accused number 1, 2 and 3 have concluded today. Hearing scheduled for 3pm tomorrow for further arguments: Munmun Dhamecha's lawyer Kaashif Khan Deshmukh pic.twitter.com/nab9ZxjiNM
— ANI (@ANI) October 27, 2021
बता दें कि, इससे पहले, सेशन्स कोर्ट और उससे भी पहले मजिस्ट्रेटी अदालत ने आर्यन खान को ज़मानत देने से इंकार कर दिया था, और वह पिछले 24 दिन से पहले NCB की कस्टडी और फिर जेल में ही बंद रहे हैं।
बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से आर्यन खान हिरासत में है और अभी मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।