मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने की ACP स्तर के अधिकारी की नियुक्ति

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ लग रहे तमाम तरह के आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने एक एसीपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया है। बता दें कि, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एसीपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की है। वानखेड़े के खिलाफ मिली सभी शिकायतों की जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी। मुंबई के चार पुलिस थानों को अब तक ऐसी शिकायतें मिली हैं।

बता दें कि, इस मामले की जांच करने के लिए एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह समेत एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। पांच सदस्यीय टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोप की जांच करेगी।

बीते रविवार को ड्रग बस्ट मामले में एक स्वतंत्र गवाह और केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ के सौदे के बारे में हुई बात सुनी है। सेल ने आरोप लगाया कि इसमें से 8 करोड़ कथित तौर पर एनसीबी जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।

आर्यन खान ड्रग्स केस के सामने आने के बाद से ही मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लोगों को फर्जी केस में फंसाने और उगाही तक का आरोप लगाया है। मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया है।

Previous articleआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा को निर्वाचन आयोग ने चेतावनी देकर किया माफ, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- मुख्यमंत्री पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी
Next articleपंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का दावा- कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं