पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में पाक से भारत को मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी को ट्रोल करने के लिए हिंदुत्व कट्टरपंथियों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि, मोहम्मद शमी एक स्टार हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। अपने स्टार का सम्मान करें। बता दें कि, टीम इंडिया की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया।
मोहम्मद रिजवान ने ट्वीट किया, “जिस तरह का दबाव, संघर्ष और त्याग एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए खेलते हुए करना होता है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। मोहम्मद शमी एक स्टार हैं और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। प्लीज अपने स्टार का सम्मान करें। इस खेल को लोगों को एक साथ लाना चाहिए और उन्हें बांटना नहीं चाहिए। #Shami #PAKvIND।”
The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go through for his country & his people is immeasurable. @MdShami11 is a star & indeed of the best bowlers in the world
Please respect your stars. This game should bring people together & not divide 'em #Shami #PAKvIND pic.twitter.com/3p70Ia8zxf
— Mohammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 26, 2021
रिजवान ने रविवार को हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले युजवेंद्र चहल, इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, युसुफ पठान ने भी सोमवार को ट्वीट कर शमी के प्रति समर्थन जताया था।
बता दें कि, भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। ट्रोलर्स ने शमी के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मुस्लिम पहचान के कारण भारत के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट किए।