क्या बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फर्जी केस में गिरफ्तार किया था? केपी गोसावी के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की एजेंसी की सत्यनिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया कि नई तस्वीरों के सामने आने से यह दावा भी और मजबूत होता है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी शाहरुख खान से पैसे वसूलने के लिए की गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नई तस्वीरों में विवादास्पद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को केपी गोसावी के साथ देखा जा सकता है। गोवा जाने वाले क्रूज पर NCB छापे के दौरान समीर वानखेड़े के साथ केपी गोसावी पूरी तरह से एक्टिव था। केपी गोसावी वही शख्स है जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
एक तस्वीर में, गोसावी वानखेड़े के पीछे दिखाई दे रहे हैं, जो कागजों का एक गुच्छा लेकर बैठा है और क्रूज पर लोगों के एक समूह से घिरा हुआ है। गोसावी के कैजुअल बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि वह वानखेड़े के बेहद करीब हैं। एक अन्य फोटो में वह वानखेड़े के बगल में खड़ा दिखाई दे रहा है, जहां एनसीबी अधिकारी को छापे की रात यात्रियों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।
बता दें कि, एनसीबी के ऑफिस से आर्यन खान के साथ अपनी एक सेल्फी वायरल होने के बाद गोसावी प्रसिद्ध हो गए थे। एक अन्य वीडियो में, गोसावी को आर्यन खान से पूछताछ करते हुए देखा गया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही गोसावी फरार है और मुंबई पुलिस को उसकी तालाश है।
महाराष्ट्र के नवाब मलिक ने पहले भाजपा नेता मनीष भानुसाली की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे, जिन्हें छापे की रात आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट को एनसीबी ऑफिस ले जाते हुए देखा गया था। हालांकि, भानुशाली ने कहा है कि वह केवल भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में NCB के एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने पांच पन्नों के हलफनामे में आरोप लगाया था कि गोसावी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी से 25 करोड़ रुपये और वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने की जरूरत के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि गोसावी ने उनसे कोरे पन्नों पर कई जगह पर हस्ताक्षर करवाए थे।
इस बीच, नवाब मलिक ने मंगलवार को सनसनीखेज आरोप लगाया कि वानखेड़े दो निजी लोगों की मदद से मुंबई में बॉलीवुड अभिनेताओं, राजनेताओं और व्यापारियों के फोन अवैध रूप से टैप कर रहे थे।