पाकिस्तान ने रविवार को यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने भारत को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया।
भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए उसके ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को अदद एक विकेट के लिए तरसा दिया। कोई भी भारतीय बॉलर पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं चटका सका और भारत विश्व कप में पहली बार चिर-प्रतिद्वंद्वी से हार गया।
इसके साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 का लक्ष्य था जो उसने आसानी से हार कर लिया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती ओवर में ही झटके दिए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की मदद से 151 रन का स्कोर बनाया।
हालांकि, पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की साझेदारी की मदद से ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।