पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव का एक पुराना ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, रामदेव ने तकरीबन 9 साल पहले एक ट्वीट कर कहा था कि कालाधन देश में वापस आ जाएगा तो पेट्रोल 30 रुपये लीटर मिलने लगेगा। लेकिन, मोदी सरकार बनने के बाद देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है तो डीजल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है। इस बीच, जब रामदेव से उनके पुराने ट्वीट को लेकर सवाल पूछा गया तो वो अपनी बातों पर यूटर्न मारते नज़र आए।
रामदेव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पत्रकारों के सवाल पर वह कहते हैं, “देखो जो कालाधन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन के लिए हमने जो पूरे देश में आंदोलन चलाया तो मैंने उस समय कुछ प्रोविजन्स रखे थे कि टैक्स अर्निज्म से और अलग-अलग प्रकार के जो कुछ आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम थे तो मैंने यह बोला था कि जो क्रूड ऑइल का रेट है उसके अनुरूप यदि तेल बेचा जाए और उसके ऊपर टैक्स कम कर दिया जाए तो निश्चित रूप से जो मैंने बोला था, वो हो सकता था।”
रामदेव ने अपने बयान में आगे कहा, “अब सरकार ने जिस तरह से पूरी अर्थव्यवस्था को संजोया हुआ है, अब उनको राष्ट्रहित के सामाजिक कार्यों को भी जारी रखना है, अलग-अलग आर्थिक चुनौतियां हैं, सरकार को सरकार भी चलानी है तो इसके लिए वो टैक्स नहीं हटा पा रहे हैं। कभी न कभी तो ये सपना साकार होगा, ऐसी अपेक्षा है।”
अब तो लाला जी के मुँह में 'दही' जम चुका है… pic.twitter.com/a36fwjboSy
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 23, 2021
गौरतलब है कि, करीब 9 साल पहले बाबा रामदेव ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “कालाधन वापस आए तो पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा।” दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही बाबा रामदेव ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। पहले 30 रुपये लीटर पेट्रोल वाले ट्वीट को डिलीट करना और अब उस पर यूटर्न के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बाबा रामदेव को निशाने पर लिया है।
मुझे लगता है की बाबा रामदेव ने सही ही कहा था की ‘जब काला धन वापस आयेगा तब पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा.’
पर काला धन तो आया ही नहीं, तो फिर पेट्रोल 30 रुपयों में कैसे मिलेगा?
हमारी तरह ही बाबा रामदेव भी भाजपा के द्वारा ठगे जा चुके है. pic.twitter.com/lW9GkwkAjP
— Sanket Kamble (@sanket_vidrohi) October 23, 2021
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ‘अब तो लाला जी के मुंह में ‘दही’ जम चुका है।’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने जब इसे आज से नौ साल पहले ठग कहा था क्या ग़लत कहा था?’
मैंने जब इसे आज से नौ साल पहले ठग कहा था क्या ग़लत कहा था? https://t.co/8CsYhsIs9j
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 24, 2021