SSC SI in Delhi Police 2019 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती और CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 की आंसर-की को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार पेपर II परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने अंतिम आंसर-की के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अंतिम आंसर-की के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए केवल एक महीने की अवधि के लिए यानी 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी। साथ ही, उम्मीदवार अपनी संबंधित प्रतिक्रिया पत्रक का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
आयोग ने 19 अक्टूबर 2021 को पेपर II के अंक जारी कर दिए है। अंक 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे। परिणाम 3 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था।
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की:
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध दिल्ली पुलिस 2019 आंसर-की लिंक में एसएससी एसआई पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अंतिम आंसर-की का लिंक मिलेगा।
- उत्तर कुंजी की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
बता दें कि, इससे पहले SSC ने इस भर्ती परीक्षा के लिए 2019 का डिटेल्ड ऑप्शन फॉर्म जारी किया था। एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी दिए गए फॉर्म में अपना पोस्ट प्रेफरेंस भर लें। बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता उनका अंतिम निर्णय माना जाएगा।