तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव पर त्रिपुरा में हमला, कार में तोड़फोड़; BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप

0

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और सांसद सुष्मिता देव पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य त्रिपुरा में हमला हुआ है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सुष्मिता देव पर यह हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया और उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई।

सुष्मिता देव

तृणमूल कांग्रेस ने घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीएमसी के चुनाव चिन्ह और छत पर लाउडस्पीकर लगी नीली कार में तोड़फोड़ की गई है। सुष्मिता देव पर जिस समय हमला हुआ उस समय वह पॉलिटिकल पब्लिक रिलेशंस एवं सलाहकार फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के सदस्यों के साथ यात्रा कर रही थी।

तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है। TMC की त्रिपुरा इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने देव की कार में तोड़फोड़ का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “त्रिपुरा की जनता इस बर्बर हमले का करारा जवाब देगी। पुलिस को दर्शक बनकर काम करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। कानून-व्यवस्था का इस तरह का पतन अस्वीकार्य है, हम न्याय की मांग करते हैं।”

सुष्मिता देव अपनी पार्टी टीएमसी के प्रचार अभियान ‘त्रिपुरार जोन्नो तृणमूल’ या ‘त्रिपुरा के लिए तृणमूल’ शुरू करने के सिलसिले में त्रिपुरा में हैं। देव ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थी। जिसके कुछ दिनों बाद, उन्हें उनकी नई पार्टी ने सांसद के रूप में राज्यसभा भेज दिया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, “सुष्मिता देव के साथ टीएमसी के 10 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमतली बाजार में दोपहर करीब दोपहर 1:30 बजे हमला किया. हमलावरों ने वाहनों में तोड़फोड़ की, तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया।”

टीएमसी ने कहा कि हमला करने के साथ कार्यकर्ताओं के मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी भी हुए। हम इस मामले में तत्काल जांच और हमलावरों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का अनुरोध करते हैं।”

Previous article“India don’t have Plan B, not clear favourites”: Nasser Hussain predicts Virat Kohli-led side’s chances at T20 World Cup
Next articleपंजाब के उपमुख्यमंत्री बोले- कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र के ISI के साथ संबंधों की करेंगे जांच