बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ में एक ट्वीट किया, जो यूजर्स को पसंद नहीं आया है और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स कहने लगे कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती किमतों पर भी कुछ बोलिए।

गौरतलब है कि, देश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। भारत की इस उपलब्धि पर दुनियाभर के लोग बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
अक्षय कुमार ने गुरुवार (21 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भारत के लिए अविश्वसनीय रूप से गर्व का दिन है, क्योंकि हमने 100 करोड़ टीकाकरण के मील का पत्थर पार कर लिया है। नरेंद्र मोदी जी और हर एक फ्रंटलाइन वर्कर को असंख्य धन्यवाद। जो दूसरे देश सोच भी नहीं सकते वो कर दिखाया। गर्व है।”
हमेशा मोदी सरकार की तारीफों का पुल बांधने वाले अक्षय कुमार का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Incredibly proud day for India as we crossed the 100 crore vaccination milestone. A billion thanks @narendramodi ji, and to every frontline worker. जो दूसरे देश सोच भी नहीं सकते वो कर दिखाया। गर्व है। #VaccineCentury
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 21, 2021
एक यूजर ने अभिनेता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम जिसे तीस मार खा समझ रहे थे वो तो सरकार का वफादार निकला, वेसे अक्षय कुमार साहब पेट्रोल 117 और डीजल 100 पार हो गया, आपकी गाड़ी तो पानी से चलती है आपको क्या मतलब इन बातों से।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पेट्रोल भी 100 के पार हो गया है उसपे भी कुछ, पेहले तो 60 पे ही कैची स्टाइल साईकिल चलाते थे।” एक अन्य ने लिखा, “जब लाखों लोग मर रहे थे तो तुम खामोश थे, ये तुम्हारा दोगलापन है । तुम एक चाटुकार से ज़्यादा कुछ नहीं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ” डियर अक्षय सर, आप मोदी भक्ति में इतने मंदबुद्धि हो चुके हैं कि आपको पता ही नहीं कि 100 करोड़ आबादी वाले सिर्फ 2 ही देश हैं, खैर जनता अब मोदी और तुम्हारा नकली देशभक्ति वाला एजेंडा समझ चुकी है, भगवान से डरो bell bottom के साथ जो हुआ वही आने वाली फिल्मों के साथ भी होगा आपको लॉकडाउन में हजारों किमी पैदल चलकर जाने वाले गरीब नही दिखे, महंगाई से त्रस्त देश नही दिख रहा, पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों तेल की लूट नही दिख रही, मोदी की तानाशाही नही दिख रही, 11 महीने से किसान सड़कों पर हैं वो नही दिख रहे, चौपट कारोबार नही दिखे, गंगा में तैरती लाशें नही दिखी?”
एक अन्य ने लिखा, “सर पेट्रोल भी 100 के पार पहुंच गया है उसका भी तो रिकॉर्ड टूटा है। इसके लिए भी बधाई दे दीजिए मोदी जी को।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
हम जिसे तीस मार खा समझ रहे थे वो तो सरकार का वफादार निकला ,
वेसे अक्षय कुमार साहब पेट्रोल 117 और डीजल 100 पार हो गया , आपकी गाड़ी तो पानी से चलती है आपको क्या मतलब इन बातों से
— Nargis Bano (@NargisBano_) October 21, 2021
Bhai pls consider mentioning about Centuary being scored by Petrol & Diesel. https://t.co/966NnuC98f
— Brij Dutt (@brijdutt) October 21, 2021
U won't ever speak up for the petrol hike will u??? https://t.co/XRArxDSC65
— Ria (@RiaRevealed) October 21, 2021
Sir @akshaykumar China did complete 100Cr vaccination in June 2021. https://t.co/NSY8Hk1Nqc
— KRK (@kamaalrkhan) October 21, 2021
See…now his kids will never be punished even if they are caught on the wrong side of the law! https://t.co/mhUUdXFM9P
— seemi pasha (@seemi_pasha) October 21, 2021
पेट्रोल डीजल पर भी कुछ बोलिये https://t.co/98Gw6HM4mW
— Sudhakar Singh (@sudhakarjmi) October 21, 2021
थोड़ा पेट्रोल और डीजल के बारे में भी बोल दिजिये महाराज ????????#PetrolDieselPriceHike #Chamche https://t.co/lE5qmNDGJx
— Rahul (@imRahul_918) October 21, 2021
आपको lockdown में हजारों km पैदल चलकर जाने वाले गरीब नही दिखे, महंगाई से त्रस्त देश नही दिख रहा, पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों तेल की लूट नही दिख रही,मोदी की तानाशाही नही दिख रही,11 महीने से किसान सड़कों पर हैं वो नही दिख रहे,चौपट कारोबार नही दिखे, गंगा में तैरती लाशें नही दिखी?2/2
— Jatin (@iamJATINDER) October 21, 2021