मुंबई: बहुमंजिला अविघ्न पार्क अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत

0

दक्षिण मुंबई के लालबाग इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें एक श्ख्स की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि आग इमारत के 19वें माले पर लगी है।

मुंबई

घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बिल्डिंग से धुंआ निकलता दिख रहा है। फिलहाल, इमारत के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। आग बुझाने की कोशिशों में दमकल विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ हुआ है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और दमकल विभाग के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इमारत में आग लगने से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक, शख्स ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

दमकल विभाग के मुताबिक, यह आग काफी भयंकर है जिसे लेवल 3 फायर कॉल कहा जाता है। इस आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को तकरीबन 12 बजे के आसपास आया था।

Previous articleहरियाणा के बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत; एक नाबालिग घायल
Next articleकोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ में किया ट्वीट, यूजर्स ने अभिनेता को ट्रोल करते हुए कहा- ‘पेट्रोल भी 100 के पार पहुंच गया इसके लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई दे दीजिए’