क्या मालदीव में समीर वानखेड़े ने की थी बॉलीवुड कलाकारों से उगाही? महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगाया बड़ा आरोप, NCB अधिकारी पर फिर उठाए सवाल

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सिलेब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की।

 Nawab Malik

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद समीर वानखड़े को एनसीबी में लाया गया। जिसके बाद रिया चक्रवाती हो या दर्जन भर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार सभी की परेड कराई गई। कुछ लोगों को चार्जशीट के जरिए फंसाया गया। कोरोना काल के दौरान फ़िल्म जगत के सभी लोग मालदीप में थे। उस दौरान वानखेड़े के परिवार के लोग भी वहीं थे। उस समय समीर वानखड़े भी दुबई गए थे। मलिक ने कहा कि हमें लगता है कि सारी उगाही वहीं पर की गई है।

गौरतलब है कि, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की कार्यशैली पर अभी तक कई विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर चुकी हैं। इनमें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार आर्यन खान ड्रग्स मामले में भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने आर्यन खान का केस देख रहे समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे।

मलिक ने पहले सनसनीखेज दावा किया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अभिनेता के बेटे आर्यन को ड्रग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद अगला निशाना शाहरुख खान है। आर्यन की गिरफ्तारी को ‘जालसाजी’ करार देते हुए मलिक ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि इसने एनडीपीएस अधिनियम के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया था और दो गैर-एनसीबी व्यक्ति थे। नवाब मलिक ने उन दो भाजपा वर्कर्स के नाम का भी खुलासा किया था जो ड्रग्स केस में पकड़े गए आरोपियों के ले जा रहे थे।

Previous articleबॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंची NCB की टीम
Next articleSetback for Kangana Ranaut as Mumbai court rejects plea to transfer defamation case filed by Javed Akhtar