मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को मुलाकात की। करीब 20 मिनट शाहरुख ने जेल के अंदर बिताया और फिर वह वहा से निकल गए। यह पहली बार है जब शाहरुख खुद बेटे का हाल जानने के लिए जेल पहुंचे हैं।
शाहरुख खान आज गुरुवार सुबह-सुबह बेटे आर्यन का हाल जानने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र के बीच करीब 15-20 मिनट बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच शीशे की दीवार थी। लिहाजा, दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की। इस दौरान जेल के अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
बता दें कि, कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ था। बुधवार को ही सरकार ने यह प्रतिबंध हटाया है। इसलिए शाहरुख खान आज सुबह ही बेटे आर्यन खान से मिलने जेल पहुंच गए।
#WATCH Shah Rukh Khan leaves from Mumbai's Arthur Road Jail after a brief meeting with son Aryan pic.twitter.com/A9y2exXtn4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
शाहरुख खान जब जेल के अंदर आए तब उनकी एंट्री ठीक उसी तरह से हुई, जैसे कैदियों से मिलने आए बाकी परिजनों की होती है। किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आरोपी से मुलाकात की और कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। वह सामान्य नागरिक की तरह आए और बेटे से मिलकर चले गए। प्रतिबंध हटने के बाद और भी कई लोग आज अपने-अपने परिजनों से मिलने जेल पहुंचे हैं।
बता दें कि, मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट से बुधवार को खारिज हो चुकी हैं। इससे पहले शाहरुख ने आर्यन से फोन पर बातचीत की थी और वीडियो कॉल पर उन्हें जेल में अपने परिवार वालों से बात कराया था।
गौरतलब है कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जब NCB ने उसे सात अन्य लोगों के साथ गोवा जाने वाले क्रूज से हिरासत में लिया था। आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन इंटरनेशलन ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। आर्यन खान पर कथित रूप से ड्रग्स लेने का आरोप लगा है।