“क्या एंकर हैं आप?”: लाइव डिबेट के दौरान पैनलिस्ट ने BJP प्रवक्ता को कहा ‘गटर पात्रा’ तो आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप पर बुरी तरह भड़के संबित पात्रा, दोनों के बीच जमकर हुई बहस

0

हिंदी समाचार चैनल आज तक पर हुए एक लाइव डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि डिबेट में शामिल एक पैनलिस्ट भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को ‘गटर पात्रा’ कह देता है, जिसके बाद भाजपा नेता शो की एंकर अंजना ओम कश्यप पर बुरी तरह से भड़क जाते है। इस दौरान दोनों की बीच जमकर बहस होती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स भी अब जमकर मजे ले रहे है।

अंजना ओम कश्यप

वायरल वीडियो में, भाजपा प्रवक्ता को कश्यप पर अपना आपा खोते हुए देखा जा सकता है। पात्रा ने एंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तब भी चुप थीं जब भाजपा प्रवक्ता को ‘गटर पात्रा’ कहा गया। दरअसल, संबित पात्रा अंजना ओम कश्यप से कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा को चुप करवाने के लिए कह रहे थे। इससे पहले वह कुछ कहती संबित पात्रा नाराज़ हो जाते हैं और कहते हैं, “यह आज तक है या क्या? वह ‘गटर पात्रा’ चिल्ला रहा है और आप चुप हैं। क्या एंकर हैं आप, क्या एंकर हैं आप? आप मुझे अपने शो में ‘गटर पात्रा’ बोलेंगी तो क्या सुनूंगा?”

संबित पात्रा की इस टिप्पणी से अंजना ओम कश्यप भड़क हो जाती हैं और कहती हैं, “आप दोनों एक-साथ बोल रहे हैं, दोनों में से किसी की आवाज साफ नहीं आ रही है। मैं क्या एंकर हूं, ये आप मुझसे पूछने वाले कोई नहीं हैं। आपको मुझे इसके लिए सर्टिफिकेट देन की जरुरत नहीं है। आपको जो बोलना है बोलिए। आप क्या बोल रहे है कि कैसे एंकर है और क्या है? आप मेरे साथ बेवजह की बहस कर रहे हैं। ये बात करने का कौन-सा तरीका है। आप मुझे बताएंगे कि मुझे कैसे बात करनी चाहिए। संबित पात्रा जी आप अपने व्यवहार को ठीक कीजिए।”

इसके जवाब में भाजपा नेता कहते हैं, “ये लोग मुझे ‘गटर पात्रा’ बोलेंगे और मैं सुनता रहूंगा। हम बिल्कुल आपको बताएंगे कि आपको कैसे बात करनी चाहिए। आप अगर इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने की अनुमति शो में देंगी तो हम लोग बिल्कुल आपको आईना दिखाएंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता कि शो में कैसे भी भाषा का प्रयोग होता रहे।”

संबित पात्रा और अंजना ओम कश्यप की इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “घर का झगड़ा शुरू हो गया गटर पात्रा पर। मैम आज ग़ुस्से में थी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भैया… जो दलाली का पैसा देता है, तो वो न्यूज़ एंकर को कुछ भी बोल सकता है। इसमें अंजना चाची को कुपात्रा पर भड़कने की आवश्यकता नहीं थी।”

एक यूजर ने लिखा, “आज भई बहन लड़ पड़े है.. दीदी ग़ुस्सा हो जाएगी तो सवाल करना शुरू कर देंगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब ये नया तरीका है की भाजपा के दोनों प्रवक्ता आपस में लड़ लें और बाकी किसी को कुछ बोलने ही न दिया जाये।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleप्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी जांच, योगी सरकार पर बरसीं कांग्रेस महसचिव; बोलीं- “अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले”
Next articleमुंबई क्रूज ड्रग्स केस: आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिले अभिनेता शाहरुख खान