अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ दायर किया 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बता दें कि, शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कथित रूप से यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी के लिए शिकायत दर्ज की थी।

शर्लिन चोपड़ा

बता दें कि, शर्लिन चोपड़ा ने जुहू पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपराधिक धमकी देने के लिए केस दर्ज करवाया था जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और राज के वकीलों ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं, शर्लिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भी शिल्पा और राज को लेकर काफी आरोप लगाए थे। कहा जा रहा है कि राज के वकीलों द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी शर्लिन चोपड़ा ने केस दर्ज करवाया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाया था।

शर्लिन के इन आरोपों के खिलाफ राज और शिल्पा ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज करवाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज और शिल्पा के वकीलों द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि शिल्पा और राज ने उन पर लगाए गए आरोपों को ‘मनगढ़ंत, झूठा, नकली, तुच्छ, निराधार करार दिया है। राज और शिल्पा के वकीलों ने दावा किया कि शर्लिन ने ये आरोप उन्हें बदनाम करने और जबरन वसूली करने के मकसद से लगाए हैं।

बता दें कि, एडल्ट फिल्म रैकेट मामले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। इस केस के दौरान आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते थे।

Previous articleबिहार: बेगूसराय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र लूटने के आरोप में 4 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज, सभी की उम्र 7 से 9 साल के बीच
Next article“Indians have gone mad with hatred”: Netizens stunned by Hindutva brigade’s ‘economic terrorism’ against Fab India for using Urdu in Diwali collection