ग्रेटर नोएडा: बेखौफ बदमाशों का आतंक, वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का अपहरण; आरोपी गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के दुर्गा गोल चक्कर पर रविवार को वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रैफिक कांस्टेबल का कार चालक ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और घेराबंदी कर आरोपी चालक को धर दबोचा। ट्रैफिक कांस्टेबल का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने 29 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव निवासी सचिन रावल के रूप में की है।

फाइल फोटो

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय ट्रैफिक कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक चोरी की गाड़ी में जा रहा था। सिंह ने कहा, “मैंने सुबह करीब 9.45 बजे सूरजपुर में संदिग्ध की मारुति स्विफ्ट डिजायर को रोका और वाहन का पंजीकरण पत्र दिखाने के लिए कहा। संदिग्ध ने मुझे यह कहते हुए कार के अंदर बैठने कहा कि वह मोबाइल फोन पर वाहन के कागजात दिखाएगा।”

कांस्टेबल ने कहा, “जैसे ही मैंने कार में प्रवेश किया, संदिग्ध ने दरवाजे को बंद कर दिया और लगभग 8 किमी तक वाहन को भगा दिया। मैं चौंक गया क्योंकि वह बार-बार अनुरोध के बावजूद वाहन को धीमा नहीं कर रहा था।” जिसके बाद सिंह ने 112 डायल किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम ने संदिग्ध की कार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि फिर संदिग्ध ने कांस्टेबल को अजैबपुर पुलिस चेक पोस्ट के पास फेंक दिया और कार लेकर भाग गया।

सूरजपुर थाने के उप निरीक्षक सोहनवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और सोमवार शाम को घोड़ी बछेड़ा गांव से संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, “हमने कार को भी जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि संदिग्ध ने दो साल पहले टेस्ट ड्राइव के बहाने गुरुग्राम के एक शोरूम से कार चुराई थी।”

संदिग्ध के खिलाफ धारा 364 (अपहरण), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), और 368 (गलत तरीके से छिपाने या कैद में रखने, अपहरण या अपहरण करने वाले व्यक्ति) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleCBSE 10th, 12th Term 1 Board Exam Date Sheet 2021: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-1 परीक्षा की तारीखें घोषित की, अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleT20 World Cup 2021: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर उठाए सवाल, पूछा- क्या BCCI वाले जय शाह जानते हैं कि उनके पिता गृह मंत्रालय संभालते हैं