साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री उमा माहेश्वरी के अचानक निधन से हर किसी को गहरा झटका लगा है, उनके निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर है। 40 वर्ष की उमा लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं और रविवार (17 अक्टूबर) को उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। उमा माहेश्वरी को ‘Metti Oil’ नाम के शो से पॉप्युलैरिटी मिली थी।
उमा के परिवार में उनके पति मुरगन हैं, जो पेशे से एक पशु डॉक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमा थोड़ा असहज महसूस कर रही थीं और वो अचानक ही जमीन पर गिर गईं। इसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उमा के निधन के बाद साउथ सिनेमा के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, उमा माहेश्वरी लंबे वक्त से बीमार थीं। अभिनेत्री पिछले कुछ महीनों से पीलिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हाल ही में वे इससे पूरी तरह ठीक हो गई थीं। लेकिन हाल ही उमा माहेश्वरी को फिर से पीलिया हो गया और उनका इलाज चल रहा था।
उमा माहेश्वरी के निधन की खबर उनके शो ‘Metti Oil’ की को-स्टार गायत्री शास्त्री ने सोशल मीडिया पर दी। वहीं, इस बारे में उमा की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शांति विलियम्स ने अब इस बारे में खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उमा माहेश्वरी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें Manjal Magimai और Oru Kadhaiyin Kadhai नाम के शोज में देखा गया था।