मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार चालक बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चलाता हुआ नज़र आ रहा है, जिसमें कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग एक जुलूस में सड़क पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए नाचते-गाते जा रहे हैं। इसी दौरान अचानक ही एक शख्स तेज रफ्तार कार लेकर जुलूस में घुस आया, यही नहीं गाड़ी को रिवर्स करते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए भागने लगा। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे में तीन से चार युवक कार की चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ख़बरों के मुताबिक, इस हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह शनिवार रात करीब 11 बजे के बाद हुई। पुलिस ने इस हादसे में किसी की मौत से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वीडियो में दिख रहा है कि जब कार ने लोगों को कुचला तो जुलूस में शामिल कुछ युवक कार के पीछे दौड़े लेकिन कार ड्राइवर गाड़ी मोड़कर वहां से भागने में कामयाब रहा।
भोपाल के बजरिया इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिरफिरे ड्राइवर ने भीड़ में तेज रफ्तार से कार को रिवर्स किया इस दौरान दो से तीन युवक चपेट में आकर घायल हो गये @ndtv@ndtvindia pic.twitter.com/cROnzggD6m
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 17, 2021
बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब पत्थलगांव में दशहरे की झांकी के दौरान दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर थी। ये हादसा भी बेहद दर्दनाक था, जिसमें गाड़ी चला रहे शख्स ने विसर्जन के लिए जा रहे कई लोगों को रौंद दिया था।