“गरीबों के लिए काम करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाउंगा”: NCB अधिकारियों से आर्यन खान ने किया वादा

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारियों से ‘काउंसलिंग’ (परामर्श) के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे।

आर्यन खान
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेगा तथा कभी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो। आर्यन ने कहा, ‘‘मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा।’’

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन सहित सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है। आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं। 23 वर्षीय आर्यन इस समय मुबंई के आर्थर रोड जेल में कैद है। उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किए जाने के बाद गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बीते दिनों दावा करते हुए कहा था कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है और अगला निशाना शाहरुख खान हैं। इसके साथ ही मलिक ने एनसीबी के अधिकारियों पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए है।

Previous article“Who’s this Lady Don?”: Maharashtra Minister Nawab Malik drops another bombshell; questions integrity of Aryan Khan’s investigator Sameer Wankhede with new photos
Next articleRSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- अनुच्छेद 370 रद्द करने से जम्मू-कश्मीर की समस्या का नहीं हुआ समाधान