उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत

0

उत्तर प्रदेश के झांसी ज‍िले के चिरगांव में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित लगभग 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं, सभी घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में पहुंचाया गया है।

उत्तर प्रदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुचाबिक, यह हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र के भांडेर रोड पर हुई है। बताया गया है क‍ि ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 30 से 32 सवारियां बैठी थीं। भांडेर रोड पर सामने से अचानक गाय आने पर ट्रैक्‍टर बेकाबू हो गया। इसके बाद पास के धान के खेत में पलट गया।

इससे ट्रैक्टर में बैठी सवारियों में से 7 महिलाओं और 4 बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के ल‍िए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Previous article“आप गाली वाली मैडम हैं”: न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन की लाइव डिबेट में BJP नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच हुई तीखी बहस; वीडियो वायरल
Next articleBritish MP Sir David Amess dies after being stabbed at monthly surgery in constituency, one arrested