उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित लगभग 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं, सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुचाबिक, यह हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र के भांडेर रोड पर हुई है। बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 30 से 32 सवारियां बैठी थीं। भांडेर रोड पर सामने से अचानक गाय आने पर ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। इसके बाद पास के धान के खेत में पलट गया।
इससे ट्रैक्टर में बैठी सवारियों में से 7 महिलाओं और 4 बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Uttar Pradesh: Around 11 people – including 4 children – died after their trolley overturned in Chirgaon today; at least 6 people injured and admitted to hospital.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2021