पिछले साल मई से भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता रहा, दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की खबरें भी सामने आती रही। हिंसक झड़प में भारतीय सैनिक भी शहीद हुए। इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा लेकिन सीमा पर से सेना पीछे करने को लेकर ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है। इस बीच, चीनी मीडिया की तरफ से एक वीडियो जारी कर दावा किया गया है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान घायल हुए कुछ भारतीय सैनिकों को पकड़ा था। वीडियो में चीनी सैनिक कुछ सैनिकों को पकड़कर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए Shen Shiwei ने लिखा, “अब सोशल मीडिया पर चीनी पीएलए द्वारा पकड़े गए घायल भारतीय सैनिकों का एक वीडियो सामने आया है। पिछले साल गलवान घाटी में? उस समय, भारतीय सैनिकों ने आम सहमति का उल्लंघन किया और चीनी सेना के जवानों के खिलाफ भड़काऊ हमले शुरू किए, जिससे गंभीर शारीरिक संघर्ष हुए।”
Now a video of injured Indian soldiers captured by Chinese PLA emerged on social media.#GalwanValley last year?
At that time, Indian soldiers violated the reached consensus and launched provocative attacks against Chinese personnel, leading to serious physical conflicts. pic.twitter.com/FZN6Bz9OoP
— Shen Shiwei沈诗伟 (@shen_shiwei) October 14, 2021
यह वीडियो सामने आने के बाद मोदी सरकार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग मांग करने लगे कि सरकार को इस मामले में अपना बयान जारी करना चाहिए। वहीं, इस मामले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुप्पी को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया।
अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन वीडियो जारी करता है भारतीय सैनिकों की गिरफ़्तारी का। लेकिन सावरकर पर ज्ञान देने वाले रक्षा मंत्री चुप रहते हैं। सबको व्हाट्सप्प मंत्रालय ही दे दिया गया हो जैसे।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओ भाई, कड़ी निंदा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो इस तरफ देखा भी नही.. सैनिकों की हालत से दिख रहा है कि इनको बुरी तरह तोड़ा गया है, चल भी नहीं पा रहे हैं ठीक से. @PMOIndia तो हुक्म का गुलाम है।” इस यूजर ने अपने ट्वीट में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और राहुल गांधी को भी टैग किया।
वहीं, इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पुर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रमाणित हो तो भयानक नजारा है और मोदी सरकार बेरहम है। मोदी सरकार ने गलवान युद्ध में मारे गए लोगों के लिए कोई राजकीय सम्मान समारोह क्यों नहीं दिया? पुलवाना में सीआरपीएफ जवानों की अयुद्ध मौत [उन्हें ले जा रही बस उड़ा दी गई] के लिए देशव्यापी शोक था।”
If authenticated then it is a horrible sight and Modi government is heartless. Why Modi government did not give any State honour ceremony to the Galwan battle dead? For Pulwana non battle deaths of CRPF jawans [the bus carrying them was blown up], there was nation wide mourning.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 15, 2021
फिलहाल सामने आए इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ये कब का और कहां का है। लेकिन चीनी मीडिया द्वारा इसको गलवान घाटी से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो को लेकर भारत सरकार या फिर सेना की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।