JEE Advanced Result 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जारी, मृदुल अग्रवाल ने टॉप कर रचा इतिहास

0

JEE Advanced Result 2021: देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में छात्र मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है। उन्होंने जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक यानी 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परिक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2021
फाइल फोटो

बता दें कि, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 15 सितंबर से शुरू हुई थी। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 थी। रिजल्ट के अधार पर सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया को 16 अक्टूबर 2021 से शुरू किया जाएगा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद हाईलाइट किए गए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि आपको भरकर सबमिट करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट सामने आ जाएंगा।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“पूरा सत्य दिखाने और लिखने दोनों की हिम्मत रखिए”: अज़ान को लेकर ट्विटर पर भिड़े न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत; बीवी श्रीनिवास ने भी पत्रकार पर साधा निशाना
Next articleउत्तर प्रदेश: दुष्कर्म पीड़िता की मां ने भी पति के खिलाफ दर्ज कराई FIR, 17 वर्षीय लड़की ने पिता, सपा और बसपा नेताओं सहित 28 लोगों पर लगाया था यौन शोषण का आरोप