हिंदी समाचार चैंनल न्यूज़ 24 के लाइव डिबेट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है। वायरल वीडियो में नवाब मलिक ने भाजपा प्रवक्ता को फर्जी और बवासीर का डॉक्टर तक बता देते है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा को जवाब देते हुए नवाब मलिक कहते है, एक बवासीर का डॉक्टर जो एक महिला का ऑपरेशन करके उसे मार डालता है, वो कोई पार्टी का प्रवक्ता अभी कुछ बोल रहा था। जिसपर ऑपरेशन थियेटर में एक महिला को मारने का आरोप है, वो दूसरों को राजनीतिक ज्ञान बांट रहा है।
इसपर पात्रा ने मलिक से कहा, “आप तो दाऊद इब्राहिम से बात करते हो नवाब मलिक, आपका तो रिश्ता है उनके साथ। शादियां हुई है आपके घर की बच्चियों की।” जिसके बाद मलिक भाजपा प्रवक्ता से कहते है, औकात में रहो संबित पात्रे, अगर बदतमीजी करोंगे तो बदतमीजी में हम तुम्हारे बाप है। आप समझे औकात में रहो संबित्र पात्रे। महिलाओं को मारने वाले बिना डिग्री के डॉक्टर।
इसपर संबित पात्रा बार-बार नवाब मलिक से कहते रहे, “धमकाओं मत हमें, दाऊद इब्राहिम की धमकियां मत दो हमें यहां। हम डरते नहीं है इस धमकियों से।” इस दौरान शो के एंकर मानक गुप्ता बार-बार दोनों को शांत कराने की कोशिश करत रहे। एंकर ने तो यहां तक कह दिया कि इनके ऑडियों बंद कर दिजिए।
OMG! What did I just watch? pic.twitter.com/duxzhqELlD
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) October 14, 2021
डिबेट शो के इस हिस्से का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।