“छिछोरापन करने के लिए मैं नहीं आया हूं, मुझे क्षमा करें”: टाइम्स नाउ नवभारत पर शो के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा से बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, डिबेट से हुए अलग

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार (11 अक्टूबर) को महाराष्ट्र बंद करते हुए प्रदर्शन किया, इस दौरान कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई है। इसी मुद्दे को लेकर हाल ही में लॉन्च हुए टाइम्स नाउ ग्रुप के नए हिंदी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर चल रही एक डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछा कि किसानों के लिए हमदर्दी दिखाने राजस्थान कब जाएंगे? इसको लेकर एंकर और एनसीपी प्रवक्ता एक दूसरे से उलझते नजर आए, जिसके बाद नवाब मलिक डिबेट शो को बीच में छोड़कर चले गए।

दरअसल, डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने नवाब मलिक से सवाल पूछा, “महाराष्ट्र में बंद करने से क्या हासिल हुआ।” इसपर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, “जिन किसानों की निर्मम हत्या की गई, महाराष्ट्र की जनता, उन लोगों के साथ खड़ी है। इस बंद से जुल्मी लोगों के साथ लड़ने का संदेश दिया गया है, शायद आपको समझ में नहीं आया है।” एंकर ने कहा कि, आप जबरदस्ती दुकानें तो बंद नहीं करवा सकते? मलिक ने कहा कि, आपको लग रहा है कि ये जबरदस्ती है, आप चुन-चुनकर रिकॉर्डिंग दिखाइए। हमें कोई आपत्ति नहीं।

एंकर ने सवाल किया कि, कई कांग्रेस नेताओं ने मौन व्रत रखा, तो क्या ये काम मौन व्रत रखकर नहीं हो सकता था, देश की अर्थव्यवस्था को बिना नुकसान पहुंचाए? जो लोग दिहाड़ी पर काम करते हैं, रोज कमाकर खाते हैं, उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए ये काम नहीं हो सकता था? जवाब में मंत्री ने कहा कि, तीन महीने मोदी जी ने बंद रखा था, तब आपने दिहाड़ी का सवाल नहीं पूछा? एंकर ने कहा कि मोदी जी ने बंद रखा इसलिए आप भी बंद रख रहे हैं? वो तो जान बचाने के लिए था, आज तो जान लेने के लिए बंद है।

पत्रकार के एक अन्य सवाल पर नवाब मलिक ने कहा, “जितने भी सवाल थे सबके जवाब हमने आपको दे दिए। आपको अपने टीवी पर जिस तरह की ख़बरें दिखानी है दिखाइए। जो सवाल लोगों से पूछना है पूछिए उसे रिकॉड़ करके दिखाइए।”

इसके बाद एंकर ने पूछा, “क्या राजस्थान में भी प्रदर्शन करेंगे आप लोग।” इसपर मलिक ने कहा, “हमारी पार्टी वहां पर नहीं है।” इसपर एंकर ने कहा, “आपकी पार्टी तो यूपी में भी नहीं है।” इस सवाल पर नवाब मलिक बिफर गए। उन्होंने कहा कि, प्रदर्शन करने को लेकर पार्टी तय करेगी…और हम कहां हैं, ये सवाल आप न पूछो। नवाब मलिक ने सुशांत सिन्हा को जवाब देते हुए कहा, “देखिए, ये छिछोरापन करने के लिए मैं नहीं आया हूं, मुझे क्षमा करें।” इसके बाद मलिक माइक निकालकर शो छोड़कर चले गए।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों से कुचले जाने से किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इन वाहनों में सवार कुछ लोगों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।

शनिवार रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। राकांपा प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि एमवीए केंद्रीय मंत्री अजय मीश्रा को बर्खास्त करने की मांग करता है।

 

 

Previous article“It is unacceptable”: Glenn Maxwell lashes out at ‘horrible’ haters after Royal Challengers Bangalore crash out of IPL 2021
Next articleउत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती; सपा नेता पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप