हिंदी समाचार चैनल ‘ज़ी न्यूज़’ के संपादक व एंकर सुधीर चौधरी अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनके ट्वीट पर तंज कसते हुए जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सुधीर चौधरी के ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम, आज तक के पूर्व पत्रकार श्याम मीरा सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भी तंज कसा है।
दरअसल, सुधीर चौधरी ने शनिवार (9 अक्टूबर) को अपने एक ट्वीट में लिखा, “चापलूसी ज़हर बन जाता है जब कान उसे अमृत समझकर पी जाते है – मुंशी प्रेमचंद।”
‘ज़ी न्यूज़’ के एंकर अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बीच, अजीत अंजुम ने भी चौधरी के ट्वीट पर तंज कसा।
अंजुम ने चौधरी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बोल वो रहा है जिसने हर दौर में हर सत्ता की और सत्ताधीशों की सिर्फ और सिर्फ चापलूसी की है। हुडा से लेकर पटेल के यहां चापलूसी के गलीचे बिछाने के बाद 7 साल से मोदी के सामने लोट रहा है। जो चापलूसी का ही पजामा पहनकर यहां तक पहुंचा हो, उससे ज्यादा इस विधा को कौन समझ सकता है।”
अंजुम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “टॉप क्लास चापलूसी के साथ ब्लैकमेलिंग के डेडली कॉम्बिनेशन का नाम है चौधरी।”
टॉप क्लास चापलूसी के साथ ब्लैकमेलिंग के डेडली कॉम्बिनेशन का नाम है चौधरी
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 9, 2021
अंजुम के अलावा कई अन्य लोगों ने भी चौधरी के ट्वीट पर तंज कसा। पत्रकार Nargis Bano ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोबरा के जहर से भी ज़्यादा जहरीली पत्रकारिता करने पर आपको धन्यवाद, हिन्दू मुस्लिम आज आप लोगो की पत्रकारिता की वजह से नफरत वाली जिंदगी जी रहे है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी के सीनियर चापलूस रजत शर्मा की तरह सुधीर चौधरी भी प्रवचन देने लग गया? ओए चौधरी मुंशी प्रेमचंद को कोट मत कर चापलूसी झूठ और नफरत की वजह से तेरी दुकान चल रही है वरना तु जेल में होता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चापलूसी के ब्रांड एंबेसडर के मुंह से ऐसी बात अच्छी नही लगती।”
एक अन्य ने लिखा, “ये आपने खुद के लिए लिखा है या अपने साथी एंकरों के लिए भी लिखा है? पर जो भी लिखा है वो आज के स्टूडियो में बैठे गोदी एंकरों के लिए बिल्कुल फिट है।” इसी तरह तमाम यूजर्स चौधरी के ट्वीट पर इसी तरह तंज कस रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
सुधीर चौधरी के हाथों “ज़हर” का सेवन करते हुए प्रधानमंत्री जी. pic.twitter.com/QXMQYxaEIg
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) October 9, 2021
कोबरा के जहर से भी ज़्यादा जहरीली पत्रकारिता करने पर आपको धन्यवाद ,
हिन्दू मुस्लिम आज आप लोगो की पत्रकारिता की वजह से नफरत वाली जिंदगी जी रहे है
— Nargis Bano (@NargisBano_) October 9, 2021
आपसे बेहतर कौन जान सकता है इस विधा को सुधीर https://t.co/DuOBpettU0
— Surendra Rajput सुरेंद्र राजपूत سریندر راجپوت (@ssrajputINC) October 9, 2021
गीले चावल में थोड़ी सी शक्कर क्या गिर गई गोदी मीडिया देश को खीर बता बैठा.
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) October 9, 2021
मोदी के सीनियर चापलूस रजत शर्मा की तरह सुधीर चौधरी भी प्रवचन देने लग गया ?
ओए चौधरी मुंशी प्रेमचंद को कोट मत कर ापलूसी झूठ और नफरत की वजह से तेरी दुकान चल रही है वरना तु जेल में होता । https://t.co/fFLGakvHI3— Harjndersingh (Nehruvian ) (@Hajindersingh2) October 9, 2021
चापलूसी के ब्रांड एंबेसडर के मुंह से ऐसी बात अच्छी नही लगती???????? https://t.co/BVZTJsBdKv
— Kavish Aziz (@azizkavish) October 9, 2021
तुम जैसे दलालों के मुंह से किसी के द्वारा दिए गए सुविचार अच्छे नहीं लगते ????????
— Dr.Priyanka Singh (@Priyankajit51) October 9, 2021