लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवार को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50-50 लाख रुपये

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम राज्य सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपये देंगे।

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जिन किसानों की मौत हुई है पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे। मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

लखनऊ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है। ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं। देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे।

Previous articleमेरठ: पत्नी से विवाद के बाद व्यवसायी ने की खुदकुशी, पत्नी ने भी की आत्महत्या की कोशिश; जांच में जुटी पुलिस
Next articleतमिल अभिनेता अजित के आवास के सामने महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, साउथ के सुपरस्टार के कारण नौकरी छूटने का लगाया आरोप