RSMSSB Patwari Exam Date 2021 Released: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल और शिफ्ट टाइमिंग जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक

0

RSMSSB Patwari Exam Date 2021 Released: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी परीक्षा 2021 की तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की डेट चेक कर सकते हैं।

RSMSSB Patwari Exam Date 2021

इस साल परीक्षा दो सत्रों में 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पटवारी परीक्षा 2021 से संबंधित सभी जानकारी उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस साल भर्ती अभियान पटवारी के कुल 5378 पदों को भरेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र राज्य बोर्ड परीक्षा प्राधिकरण द्वारा बोर्ड के पोर्टल पर जारी किया जाएगा। परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है, जिसके चलते राज्य सरकार को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के नवीनतम अपडेट की जांच के लिए RSMSSB की वेबसाइट के आधिकारिक पोर्टल को बीच-बीच में चेक करते रहें।

Previous articleबेंगलुरु: कोरोना वायरस से पति की मौत के बाद महिला ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
Next articleराजस्थान: स्विमिंग पूल अश्लील वीडियो मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त