अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी और टीवी9 भारतवर्ष ने अफगानिस्तान को लेकर बीते दिनों फर्जी न्यूज़ चलाई थी, जिसको लेकर अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों भारतीय टीवी चैनलों की आलोचना करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अफगानिस्तान पर उनके संदिग्ध कवरेज को एक फ्रांसीसी टीवी चैनल पर खुलासा किया गया कि, कैसे इन भारतीय चैनलों ने फर्जी न्यूज़ फैलाई। अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में लड़ाई पर उनकी फर्जी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रांसीसी टीवी चैनल ‘फ्रांस 24’ के एक प्रमुख प्रस्तोता ने कहा, “ये लोग पत्रकारों को एक भयावह नाम दे रहे हैं। बिल्कुल भयानक सामान।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में ‘फ्रांस 24’ के दो पत्रकारों को हाल ही में अफगानिस्तान में हुई लड़ाई पर रिपब्लिक टीवी और टीवी9 भारतवर्ष द्वारा चलाई जा रही फर्जी खबरों पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में रिपब्लिक टीवी को अफगानिस्तान से ड्रोन हमलों के नकली दृश्यों को प्रसारित करते हुए देखा गया था, चैनल ने दावा किया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स पंजशीर घाटी में हमला कर रही है और ये उसी का वीडियो है। लेकिन, वे दृश्य वास्तव में एक वीडियो गेम से लिए गए थे।
रिपब्लिक टीवी ने इस वीडियो को दिखाते हुए हेडलाइन चलाई थी, “स्रोत: तालिबान की ओर से लड़ रहे पाक सेना।” वीडियो पर अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल की एक अन्य हेडलाइन में लिखा है, “पाक वायु सेना ने पंजशीर पर हमला किया।” रिपब्लिक टीवी ने ब्रिटेन से प्रसारित एक अफगान प्रवासी टीवी चैनल ‘हस्ती टीवी’ (अफगानिस्तान का एक समाचार चैनल) का एक वीडियो ‘एक्सक्लूसिव’ बताते हुए प्रसारित किया था। रिपब्लिक टीवी ने दृश्यों का इस्तेमाल उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना किया था।
फ्रांस 24 के पत्रकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे TV9 भारतवर्ष ने पिछले साल एक वीडियो गेम से उसी दृश्य का उपयोग करके दावा किया था कि वे आर्मेनिया से अज़रबैजानी जेट पर हमला करने वाले लड़ाकू जेट थे। भारतीय टीवी चैनलों पर फेक न्यूज की चपेट में आने के खतरे से स्तब्ध फ्रांस 24 के प्रस्तोता ने कहा, “महिमा हो।”
रिपोर्टर ने कहा, “सबसे खराब तथ्यों का पता लगाने वाला घंटा TV9 भारतवर्ष को जाता है। उन्होंने उन छवियों को उसी तरह प्रसारित किया जैसे अन्य नेटवर्क ने किया था। लेकिन उन्होंने पिछले साल भी वही तस्वीरें प्रसारित कीं और इस बार उन्होंने कहा कि आर्मेनिया ने अज़रबैजान के जेट विमानों को मार गिराया।”
Arnab Goswami's Republic TV won another glorious award for spreading fake news. pic.twitter.com/O72EbOFnQw
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) October 1, 2021
गौरतलब है कि, पिछले महीने रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ और टीवी9 भारतवर्ष सहित कई भारतीय टीवी चैनलों को नकली वीडियो प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया पर व्यापक निंदा का सामना करना पड़ा था। टीवी चैनलों ने दावा किया गया था कि तालिबान ने पाकिस्तान के साथ मिलकर स्थानीय लड़ाकों पर हवाई हमले किए थे। जबसे तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने का दावा किया है तबसे कई भारतीय मीडिया संगठनों ने दावा किया कि पाकिस्तान तालिबान के समर्थन में है।