“आडवाणी जी को पार्टी ने पूरे सम्मान के साथ 83 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह स्वेच्छा से हटे”: आज तक के लाइव डिबेट में BJP प्रवक्ता ने किया दावा तो अंजना ओम कश्यप भी हुई हैरान, पूछा- “किसको बहला रहे हैं आप, मुझे, खुद को या फिर दर्शकों को”

0

हिंदी समाचार चैनल आज तक पर एक हालिया लाइव टीवी डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी ने पूरे सम्मान के साथ 83 वर्ष की उम्र में लालकृष्ण आडवाणी जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह स्वेच्छा से पीछे हटे। भाजपा नेता के इस दावे पर शो की एंकर अंजना ओम कश्यप समेत सभी लोग हैरान हो गए।

फाइल फोटो

दरअसल, आजतक के लाइव डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में चर्चा के दौरावन अंजना ओम कश्यप ने भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी से सवाल किया था, “आप लोगों ने भी कई लोगों को मार्गदर्शक मंडल में डाला था। उस समय आयू योग्यता क्या मायने रखती थी।”

कश्यप के सावल का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा, “मैं बिल्कुल ईमानदारी के साथ कह रहा हूं। यहां जितने भी लोग बैठे हैं, मैं चुनौती से कहता हूं कि आडवाणी जी को पार्टी ने पूरे सम्मान के साथ 83 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था।”

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “विश्व के इतिहास में कोई भी व्यक्ति इस आयू में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बना है। लेकिन उसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से उस विषय को अलग किया, पार्टी ने कभी भी उनका असम्मान नहीं किया और मोदी जी ने भी जाकर उनका आशीर्वाद लिया। हम सभी स्वीकार करते हैं कि एक आयू के बाद उन्होंने स्वेच्छा से खुद को अलग कर लिया था।”

सुधांशु त्रिवेदी की बात पर सवाल करते हुए अंजना ओम कश्यप ने सवाल किया, “स्वेच्छा से, सुधांशु जी किसे बहलाने की कोशिश कर रहे हैं आप, मुझे, खुद को या फिर दर्शकों को। कैप्टन अमरिंदर की उम्र कितनी है।” इसपर भाजपा नेता ने जवाब दिया, “80 वर्ष के आसपास हैं, लेकिन इसमें तो कांग्रेस पार्टी को डीलिंग करनी चाहिए ना।”

सुधांशु त्रिवेदी की बाद पर अंजना ओम कश्यप ने सवाल करते हुए कहा, “आप लोग जो इतनी डीलिंग कर रहे हैं उम्मीदों वाली। कृषि कानूनों पर जो बातचीत हो रही है, जो उम्मीदों वाली आप डीलिंग कर रहे हैं, अंत में उसका क्या लक्ष्य है।”

Previous articleटाटा संस ने जीती एयर इंडिया की बोली: रिपोर्ट
Next articleउत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 72 घंटे में दूसरी वारदात, 25 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई घटना