एक ही तरह की शायरी पढ़ते नवजोत सिंह सिद्धू, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद का वीडियो वायरल

0

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ही तरह की शायरी पढ़ते हुए नज़र आ रहे है। उनके इस वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में रहते हुए एक ही शायरी कहते हुए नज़र आ रहे हैं। यह तीनों दिग्गज नेता ही एक ही शायरी पढ़ते हुए कह रहे हैं कि उसूलों पर जब आंच आए तो टकराना ज़रूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना ज़रूरी है।

एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अभिनव पांडे ने इस वीडियो के शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “वैसे तो वायरल कंटेट है,मगर वायरल नहीं होना चाहिए। सिंधिया, जितिन के बाद अब सिद्धू के उसूलों पर आंच।”

उन्होंने अपने ट्वीट में हंसने वाली इमोजी लगाते हुए अपने ट्वीट में आगे लिखा, “वसीम बरेलवी साहब की लाइनों का असली इस्तेमाल तो कांग्रेसी नेताओं ने ही किया है।”

इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आंच उसूलों पर नहीं, पैसा, पावर और पद इन पर आती है. औऱ ये तीनों चीज जहाँ मिलती है, नेता वहाँ पहुँच जाते हैं। फिर पार्टी के उसूल इनके उसूलों से मेल खाँय या न खाँय कोई फर्क नहीं पड़ता इन्हें। क्यों कि इन्हें उसूलों की कभी पड़ी ही नहीं थी। इनका कोई नियम औऱ विश्वास नहीं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “और इतना देखने समझने के बाद भी हम इन कुर्सी के लोभियों को वोट देते हैं। इनके फैन होते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसूलों पर हमेशा कुर्सियां भारी पड़ती है रातों रात आत्माएं निष्ठाएं बदल जाती है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं।

Previous articleउत्तर प्रदेश: 19 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर पति के साथ दुष्कर्म करवाने वाली 40 वर्षीय महिला गिरफ्तार, विरोध करने पर पीड़िता को बुरी तरह पीटा गया और काट दी गई जीभ
Next articleटाटा संस ने जीती एयर इंडिया की बोली: रिपोर्ट