UPSC Civil Services Final Result 2020 Declares: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। कुल 761 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देखऱ सकते हैं। शुभम कुमार ने अखिल भारतीय नंबर 1 रैंक हासिल किया है। इसके बाद जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
परीक्षा के नियमों में निहित प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम:
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- ‘Civil Services (Main) Examination, 2020- Final Result’
- अब आपके स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
- अपना परिणाम डाउनलोड कर लें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।