त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में BSF के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

0

दक्षिण त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई और उनके एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए। यह घटना गोमती जिले के कारबुक उपसंभाग में बीएसएफ की खागराचेरी चौकी पर सीमा बाड़ द्वार के पास गुरुवार शाम करीब सात बजे हुई।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ प्रवक्ता, त्रिपुरा सीमा, ने बताया कि 20वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल सतबीर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह मामूली कहा-सुनी होने के बाद, “आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी” में मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रताप सिंह ने सतबीर सिंह पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह की बाद में चौकी पर तैनात संतरी ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि चौकी कमांडर, उपनिरीक्षक राम कुमार के दोनों पैरों में गोली लगी है क्योंकि कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने उनपर भी गोलियां चलाई थी।

उन्होंने बताया, “घटना का असल कारण जानने के लिए विभागीय जांच की जा रही है और एक प्राथमिकी सिलाचेरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है।” बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहरेदारी करता है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इससे पहले 3 अगस्त को यहां से 90 किलोमीटर पूर्व में धलाई जिले के चावमनू पुलिस थाना सीमा में एक सीमावर्ती स्थान पर संदिग्ध चरमपंथियों द्वारा किए गए कथित बंदूक हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई थी।

Previous article‘शराबबंदी’ वाले राज्य बिहार में ‘रक्षक’ बना ‘भक्षक’: शराब के नशे में धुत थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर की 9 वर्षीय लड़की से छेड़खानी, जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की; लोगों ने कर दी पिटाई
Next articleHSSC Haryana Police Admit Card 2021 Released: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, hssc.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड